RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव आने से पहले कांग्रेस व बजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। इसी के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक जुलाई शनिवार को रायपुर आ रहे हैं। यहां एयरपोर्ट पर उतारकर वे सीधे कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे। बस्तर संभाग के कांकेर जिले में राजनाथ सिंह सुरक्षा बल के अफसरों व स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह शनिवार की दोपहर दिल्ली से निकलकर दोपहर करीब एक बजे के आसपास रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायपुर से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से कांकेर रवाना होंगे जहां नगर सैनिक ग्राउंड में रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा सकता है। कांकेर के सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास मेला भाटा ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राजनाथ सिंह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए ब्लैक कैट कमांडो की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।