RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलाडी में एक बेटी ने अपने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को जब पिता सो रहा था, उस दौरान बेटी ने पिता पर डंडे से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. सुबह परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलाडी निवासी हूबलाल अपनी 9 बेटियों और 1 बेटा के साथ रहता था. कोरोना काल में उसकी पत्नी की मौत के बाद से ही वो अपनी बेटियों पर बुरी नजर रखने लगा था. साथ ही उन्हें अक्सर ताना भी मारा करता था. जिससे क्रोधित होकर तीसरे नंबर की बेटी 26 वर्षीय कल्पना ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटी को हिरासत में ले लिया, साथ ही जिस डंडे से पीटकर हत्या की गई थी. उस डंडे को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.