SUKMA. सुकमा ज़िले में कांग्रेसियों ने आदिपुरुष फ़िल्म के विरोध में सिनेमा घर में ताला जड़ दिया है। सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में पहुँचे कांग्रेसियों ने सिनेमा घर में लगे आदिपुरुष फ़िल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए। साथ ही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर, निर्माता कृष्ण कुमार, निर्देशक ओम रावत, सेंसर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता व नगर पालिकाध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि यह फ़िल्म सनातन धर्म के खिलाफ है, इस फिल्म में वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास जी की रामायण को बदलकर दिखाया गया है। भगवान राम का व्यक्तित्व सौम्य था, जबकि इसमें महाबली दिखाने का आरोप लगाया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फ़िल्म को हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ करने वाली फिल्म बताया. और कहा फिल्म आदिपुरुष में पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्री राम, भगवान हनुमान, प्रभु लक्ष्मण, माता सीता की छवि को खराब करने का काम इस फिल्म ने किया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में बेतुके संवाद लिखे गए हैं। पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित षड़यंत्र किया गया है, ऐसे ऐसे संवाद लिखे है, जो सड़क छाप है, आज की पीढ़ी पर इसका बिलकुल गलत प्रभाव पड़ेगा। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार, सेंसर बोर्ड, स्वंभू हिंदूवादी संगठन सब आंखे मूंद कर सो रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है की भाजपा के लिए प्रभु श्री राम सिर्फ वोट पाने का माध्यम भर हैं।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को का विरोध भाजपा भी कर रही है, ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस किसी फिल्म का एक साथ विरोध कर रहे हैं। एक तरफ भाजपा राज्य में इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं को कहना है कि इस फिल्म को भाजपा ने बनवाया है ऐसा प्रतीत हो रहा है, यदि ऐसा नहीं है तो पूरे देश में इस फिल्म को बैन करना चाहिए जो कि केंद्र सरकार का काम है। इस तरह भाजपा और कांग्रेस इस फिल्म को लेकर विरोध तो कर रहे हैं लेकिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से भी बाज नहीं आ रहे हैं।