RAIPUR. फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ अब फिल्म को बैन करने की मुहिम भी सोशल मीडिया पर चल पड़ी है। इस बीच, आदिपुरुष में प्रभु श्रीराम के गलत चित्रण पर सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्यों की गलत छवि पेश की गई है। हनुमानजी के संवाद बजरंग दल वालों जैसा है। भगवान श्रीराम को युद्धक रूप में पेश किया गया है। वहीं, भद्दे डॉयलॉग को सीएम भूपेश ने बताकर आपत्ति जताते हुए कहा कि जनता ने यदि मांग की तो इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में बैन कर दिया जाएगा।
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आदिपुरुष में भाषा अमर्यादित हैं। हमने बचपन से रामायण और रामचरित मानस का अध्ययन किया है। धारावाहिकों और फिल्मों में देखा है। उनमें भगवान राम की छवि मर्यादित और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में है। लेकिन, आदिपुरुष फिल्म में उन्हें पूरी तरह से युद्धक रूप में प्रस्तुत कर दिया गया है। इसी तरह हनुमानजी के संवाद भी निम्न स्तर के रखे गए हैं। इससे नई पीढ़ी क्या सीखेंगे। अगर छत्तीसगढ़ की जनता ने चाहा तो जरूर हम इस पर बैन लगाने का विचार करेंगे।
हिंदू सेना दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
फिल्म आदिपुरुष को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसे हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लगाया है। इसमें फिल्म के कई सीन, डायलॉग्स और किरदारों को हटाने की मांग की गई है। विष्णु गुप्ता ने याचिका में कहा कि फिल्म में हमारे आराध्य देवताओं का गलत तरीके से चित्रण किया गया है, जो कि आपत्तिजनक है। इसलिए ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगनी चाहिए। बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स को लेकर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाया गया है, जो इस पौराणिक कथा की मर्यादा को तार-तार कर रहा है।