LONDON. मौजमस्ती के लिए शराब पीना और चैलेंज लेना आजकल युवाओं का शगल बन चुका है। इसके लिए भले ही जान चली जाए। मगर, लोग हैं कि अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला जमैका से सामने आया है। यहां ज्यादा शराब पीने से एक शख्स की जान चली गई। यह खबर अब वायरल हो रही है।
इंग्लैंड के रहने वाले एक शख्स ने 21 पैक कॉकटेल पीने का चैलेंज लिया था। मगर, वह 12वें पैक तक आते-आते ढेर हो गया। मृतक शख्स का नाम टिमोथी साउदर्न बताया जा रहा है। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमैका पहुंचा था। विऑन की रिपोर्ट के अनुसार, टिमोथी साउदर्न की उम्र 53 साल थी। वह इंग्लैंड के किंग्सटन का रहने वाला था और और सेंट ऐन में रॉयल डिकैमेरॉन क्लब कैरेबियन में रह रहा था। उसने 21 कॉकटेल पीने का यह चैलेंज जन्मदिन मना रही दो कनाडाई महिलाओं से मुलाकात के बाद स्वीकार किया था।
मगर, टिमोथी अपने होटल के कमरे में लौटने से पहले 12 अलग-अलग कॉकटेल पी चुका था। चैलेंज को पूरा करने के लिए अभी उसे 9 ड्रिंक और पीने थे। मगर, ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। टिमोथी के एक रिश्तेदार ने बताया कि अब उसके शव को वापस इंग्लैंड ले जाने के लिए पैसे नहीं हैं। लिहाजा, परिवार ने कुछ फंड जुटाने के लिए एक पेज बनाया, ताकि वहां से मिले पैसों की मदद से टिमोथी का शव वापस इंग्लैंड लाया जा सके। दरअसल, टिमोथी का कोई बीमा कवर नहीं था।
टिमोथी के परिजन ने बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उनका दम घुट रहा था। उन्होंने मदद के लिए एम्बुलेंस को बुलाया था। इसके थोड़ी देर बाद वहां नर्स आई। मगर, तब तक टिमोथी के शरीर का तापमान कम होने लगा था। नब्ज की जांच करने पर कुछ पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई।