BHILAI. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी इलेक्शन मोड में आ गई है। जीत सुनिश्चत करने के लिए कांग्रेसियों को मैनेजमेंट सिखाया जाएगा। पार्टी बूथ मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने के लिए शिविर का आयोजन करने वाली है। इसी क्रम में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मनोज पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बूथ मैनेजमेंट के अलावा चुनाव के संबंधित अन्य जरूरी बातों, विषयों आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। शिविर में केवल कार्यकर्ताओं को ही नहीं, बल्कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी सेक्टर, जोन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधि, निगम, मंडल, बोर्ड या आयोग में नियुक्त पदाधिकारी रहते हैं तो उन्हें भी प्रशिक्षण में शामिल होना होगा।
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मनोज पांडेय को
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मनोज पांडेय को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज पर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर के समन्वय और व्यवस्थाओं का जिम्मा होगा। प्रभारी का दायित्व सौंपते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मनोज पांडे जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। मनोज ने भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से दायित्व के निर्वहन की बात कही।