RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हुई कथित गड़बड़ी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आज सीएम हाउास का घेराव करेगा। इसका नेतृत्व खुद भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करेंगे। इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। भाजुयमो के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। सीएम हाउस पहुंचने वाले सारे रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई है। बता दें कि पीएससी के जिम्मेदार अफसर के रिश्तेदारों के साथ ही नेताओं के रिश्तेदारों के चयन को लेकर भाजपा आपत्ति कर रही और राज्य सरकार पर परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करने की मांग कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस घेराव में शामिल होने के लिए तेजस्वी सूर्या आज सुबह रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे फुंडहर चौक स्थित जैतखाम पहुंचेंगे। इसके बाद राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के बाद नालंदा परिसर पहुंचेंगे। वहां पर युवाओं से मिलने के बाद सूर्या एक कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे। भोजन के साथ सूर्या सीधे भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद वे सभा स्थल पहुंचेंगे। आम सभा को संबोधित करने के बाद सूर्या विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजयुमो के नेता व कार्यकर्ता सीएम हाउस घेराव के लिए निकलेंगे।
इस रास्ते से नहीं जाएं नहीं तो होगी परेशानी
यातायात पुलिस ने घेराव प्रदर्शन को देखते हुए महिला थाना चौक से ओसीएम चौक,काली माई चौक,कबीर चौक,केनाल रोड,पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक,इंकम टैक्स कालोनी टर्निंग से एसआरपी चौक,न्यू सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक,सिविल लाइन बिजली आफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा और बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक को प्रतिबंधित मार्ग घोषित किया है। लिहाजा परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक इन मार्गों को छोड़कर दूसरे मार्ग से आना-जाना करें।