KORBA. छत्तीगसढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब नेताओं के तीखे तेवर दिखने लगे हैं। दरअसल, कोरबा में उरगा-चांपा नेशनल हाईवे मामले में मुआवजा नहीं मिले से ग्रामीण परेशान हैं। इसकी जानकारी पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर नाराज हो गए और तीखे अंदाज में कहा कि वह इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री से करेंगे। मेरे बारे में बोलने वाला बेवकूफ और ठेकेदार का दलाल है। कहा कि अगर कलेक्टर ऐसे लोगों को छोड़ेंगे तो वह भी मार खाएंगे।
पूर्व गृहमंत्री ने ननकी राम ने कहा कि उरगा–चांपा नेशनल हाइवे के लिए जमीन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा दिए बगैर ही उनके मकान को तोड़ दिया गया। अब बारिश में तो बिल्कुल भी तोड़ने नहीं देंगे। वहीं खुद को मुआवजा मिलने के एनएचएआई अफसर के बयान पर कहा कि मेरे बारे में ऐसा बोलने वाला बेवकूफ है। ये आदमी ठेकेदार का दलाल या गुंडा होगा। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार का आदमी मेरे सामने आ जाए और बहस करे। मैं बहुत लोगो को मार चुका हूं, नहीं छोड़ूंगा। आगे कहा कि गलत करने वालों को कलेक्टर छोड़ेंगे तो वे भी मार खाएंगे।
गौरतलब है कि कोरबा-चाम्पा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी में हाईवे के लिए ली गई जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन ने गुरुवार शाम उरगा इलाके में कई मकानों और दुकानों को ढहा दिया। इसके विरोध में शुक्रवार को भाजपा विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे जाम कर दिया। आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना मुआवजा और नोटिस दिए उनके मकानों और दुकानों को गिराया। इसके बाद एनएचएआई के अफसरों ने बताया था कि, विधायक ने खुद मुआवजा लिया है। जब ग्रामीणों ने विधिवत फॉर्म ही नहीं भरा है, तो उनको मुआवजे की रकम भला कैसे जारी होगी। वहीं, एनएचएआई प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डीडी पार्लावार का कहना है कि विधिवत फॉर्म भरकर कई लोगों ने मुआवजा लिया है। जिनका पारिवारिक विवाद है, उनके घर के लोगों ने ही नहीं लिया है, जबकि ऐसे लोगों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है।