DURG. दुर्ग जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। बीते दिनों जिले के उतई थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा का कारोबार करने वाले आरोपी अशोक देवांगन ने थाना में तैनात सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर पर गुंडों की मदद से जान लेवा हमला कर दिया। आरोपी अशोक देवांगन के कहने पर गुंडों ने सिपाही पर कटर से हमला कर दिया। जिसके बाद सिपाही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते 14 जून की है। थाने से चंद कदम दूर उतई-पाटन रोड में ही अशोक देवांगन अपने घर में खुलेआम सट्टा का कारोबार चलाता है। घटना के दिन सुनील यदु नाम का युवक जो खुद को पत्रकार बताता है, सटोरिए अशोक देवांगन के घर पंहुचा। वहां अशोक से उसका किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद सुनील यदु ने थाने में मारपीट की शिकायत की।
मरने के लिए दिया था सुपारी
ड्यूटी पर तैनात सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर सुनील का मुलाहिजा कराने उतई शासकीय अस्पताल गया था। इधर अशोक देवांगन ने गोड़पेंड्री के बदमाश भुवनेश्वर कुमार, देवबांधे और अमित यादव को पत्रकार को मारने की सुपारी दे दी। जैसे ही तीनों आरोपी अस्पताल में हमला करने पहुंचे सिपाही ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इससे नाराज होकर गुंडों ने उस पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। जैसे ही सिपाही लहूलुहान होकर वहां गिरा गुंडे फरार हो गए। सटोरिए द्वारा सुपारी देकर हमला कराने का मामला दबाते हुए उतई पुलिस ने अशोक देवांगन को लूट के मामले में जेल भेज दिया है। वहीं तीन अन्य हमलावरों को सिपाही पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल भेजा गया है।