BHILAI. भिलाई से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां की पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष से फैशन शो करवाने के नाम पर आरोपियों ने कुल 17 लाख रूपए की ठगी कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दुबई में फैशन शो आयोजित करने के नाम पर झांसा दिया है।
मामला दुर्ग जिले के भट्ठी थाना क्षेत्र का है। यहां भाजपा महीला मोर्चा भिलाई की पूर्व अध्यक्ष टी. जया रेड्डी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि जयपुर निवासी आरोपी विजय जैन ने दुबई में फैशन शो आयोजित करने के नाम पर 15 मई 2022 से लेकर 27 जुलाई 2022 तक कुल 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है। बताया जा रहा है कि पीड़िता स्वयं भी पहले कई बार फैशन शो का आयोजन कर चुकी है।
रायपुर में हुई थी मुलाकात
टी. जया रेड्डी वर्तमान में जे. के फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं साथ ही समाज सेवा का भी काम करती हैं. पहले कई बार फैशन शो आयोजित करने की वजह से कई महिलाएं उनसे जुडी हैं जिनकी रुचि फैशन शो में है। पीड़िता ने शिकायत में लिखा है कि एक कार्यक्रम के दौरान इनकी मुलाकात रायपुर निवासी मृगमय सिंह से हुई थी। मुलाकात के दौरान दुबई में फैशन शो का आयोजन करने की बात हुई, इसके बाद आरोपी ने जयपुर निवासी विजय जैन से मुलाकात करवाई थी। जिसने कहा कि वह गोल्ड व्यापारी है और इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो का आयोजन करता है।
इसके बाद टी जया रेड्डी ने छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखण्ड की कुल 41 महिलाओं से दुबई में फैशन शो की बात कहकर 45-45 हजार रूपए लिए और कुल राशि 17 लाख 88 हजार 328 रुपये आरोपी विजय जैन को दे दिया। जया रेड्डी ने सभी पेमेंट यूपीआई के जरिए किया है। इसके बाद आरोपी लगातार फैशन शो की तारीख टालता रहा लेकिन फैशन शो कभी आयोजित नहीं हुआ। इसके बाद जिन महिलाओं ने जया रेड्डी को पैसे दिए थे, वे सभी अपना पैसा वापस मांगने लगी। लेकिन विजय जैन ने पैसे भी वापस नहीं किया। इसलिए टी. जया रेड्डी ने आरोपी मृगमय सिंह और आरोपी विजय जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।