BHILAI. छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर एक बार फिर बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है। इस बार बागेश्वर धाम सरकार भिलाई में 03 दिनों तक दोपहर से शाम तक श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे, तो वहीं सुबह से दोपहर तक बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। यह कथा बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, यह हनुमान कथा बड़ा ही विशाल होगा, और कथा के साथ बाबा के दरबार भी लगेगा। फिलहाल तारीख अब तक तय नहीं की गई। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि यह कथा 22 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। साथ ही बताया कि कथा का आयोजन दोपहर से शाम तक किया जाएगा, वहीं सुबह दोपहर तक बाबा का दिव्य दरबार लगेगा।
बता दें कि इससे पहले रायपुर के गुढ़ियारी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कथा का आयोजन किया गया था। आयोजन समिति का कहना है कि आयोजन को लेकर उनकी तैयारी शुरू हो गई है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भिलाई को वक्त दे दिया है।