BILASPUR. संभागीय सम्मलेन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। महंत ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस की गुटबाजी पर खुलकर बात करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही महंत ने औद्योगिक नीति में भी सुधार की बात कही है। महंत ने कहा कि, अभी कांग्रेस में दुराव की स्थिति है। कांग्रेस में यह समझते हैं कि, यह महंत का आदमी है, ये टीएस सिंहदेव का आदमी है और वो बघेल का आदमी है। इस तरह से कांग्रेस में थोड़ा बहुत दुराव है। उसको मोहब्बत के दुकान के माध्यम से ठीक करने की आवश्यकता है।
आगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, केंद्र सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है। जिस तरह हमारे यहां हर चीज में लोकतंत्र को खतरा पैदा हो रहा है। आने वाले समय में लोकतंत्र को बड़ा खतरा है, उसे बचाने की कोशिश करनी चाहिए। आगे महंत ने कहा कि, हमारे यहां कोरबा, सीपत, लारा और SECL के अंतर्गत इतने सारे लोग प्रभावित हैं उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था जो होनी चाहिए आज तक नहीं हुई। पुराने निर्देश के अनुसार जिनका घर जिनकी जमीन जा रही है उनको 6, 8 और 10 लाख दिए जा रहे हैं यह 1910 से चला आ रहा है। इसको बढ़ाया जाना चाहिए। हाथी और जंगली जानवरों से जो गरीब लोग मर रहे हैं उनको 4 लाख दिया जाता है, उसको भी बढ़ाना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि, हमारी जिन जमीनों में भाजपा शासन काल के समय 52 एमओयू रमन सिंह ने किए थे, उनमें सिर्फ 10 जगह ताप विद्युत केंद्र लगे हैं, बाकी जगह आज तक और कहीं नहीं लग पाया है। ऐसे में जिन गरीबों किसानों की जमीन ली गई है, उसको उसी तरीके से वापस करना चाहिए जैसे बस्तर में हुआ है.