BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बढ़ते आतंक को दूर करने के लिए जवानों द्वारा जोरो-शोरों से नक्सल विरोधी अभियान चलाई जा रही है. बीते सोमवार को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िया की ओर नक्सल विरोधी अभियान में निकली थी.
अभियान में निकली टीम की बीते मंगलवार अलग-अलग स्थानों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के कई डेरो और स्मारक स्थलों को ध्वस्त कर दिया है. मुठभेड़ के बाद जब नक्सली मौके से भाग गए, तो सुरक्षाबल के जवानों ने वहां से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान एवं दवाईयां बरामद की है.
मुठभेड़ की कार्यवाही में इतने नक्सली ढेर
सुरक्षाबालों की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। तो वहीं इस अभियान से वापिस आते वक्त डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान कॉन्स्टेबल अजय मंडावी कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गए. जिससे उन्हें कुछ सामान्य चोटें आई है. इसका इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है.