BHOPAL. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक एहम फैसला लिया है जिसमें महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है गई है। लाखों लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। सीएम शिवराज ने बताया कि, इस वक्त केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीए में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद वर-वधुओं के मंगलमय जीवन की कामना की व आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दी।
कर्मचारियों का डीए बढ़ा 42 फीसदी
इस फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए अब बढ़कर 42 फीसदी होने वाला है। जिससे कर्मचारियों के वेतन में 1600 से लेकर 6000 रुपए तक की वृद्धि होगी.