SHAHJAHANPUR. ट्रेन हादसे के अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं। मगर, लोग हैं कि लापरवाही से बाज ही नहीं आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से एक शख्स प्लेटफार्म पर गिरता है। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। यहां 110 की स्पीड में एक्सप्रेस ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी, तो उस पर खड़े लोग किनारे पीछे हटने लगे। वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला बच्चों को प्लेटफॉर्म से निकारे करती दिख रही है। इसी दौरान कोई शख्स मोबाइल से ट्रेन के गुजरने का वीडियो बना रहा होता है।
तभी चलती हुई ट्रेन में दरवाजे के पास खड़ा शख्स उससे गिरता है और प्लेटफॉर्म पर 100 मीटर तक लुढ़कता हुआ चला गया। इस हादसे को देख वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग उस युवक की तरफ भागे। मगर, क्या देखा कि वह खड़ा हो गया और वहां से आराम से ऐसे चला गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
ट्रेन से गिर कर या उससे टकराने से होने वाली दर्दनाक घटनाओं में लोगों की जान तक चली जाती है। मगर, फिर भी लोग अपनी लापरवाही भरी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। इस मामले में इसे युवक की किस्मत ही कहेंगे कि वह इतनी तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से गिरने के बाद भी बाल-बाल बच गया।
वीडियो को कैप्शन में लिखा है- यूपी के शाहजहांपुर में 110 की स्पीड में एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा युवक, 100 मीटर तक प्लेट फॉर्म पर फिसलता चला गया और फिर खडा हो गया। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 62 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
*यूपी के शाहजहांपुर में 110 की स्पीड में एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा युवक,
100 मीटर तक प्लेट फॉर्म पर फिसलता चला गया और फिर खडा हो गया*
😲😲😲😲😲😲😲😲😲 pic.twitter.com/6eQmCeSaf9
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 20, 2023
वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोग जहां इसे युवक की अच्छी किस्मत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लकी बॉय, वह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अगर गिरा नहीं होता, तो वह जंगली कुत्तों और जानवरों का भोजन होता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये तो स्पाइडर मैन निकला.’ एक यूजर ने कमेंट किया- जब यमराज छूट्टी पर हो तो मौत को एक नहीं बल्कि दो दो बार चकमा दिया जा सकता है।