BIJAPUR. बीजापुर से एक बड़ा मामला आया है जहां एक व्यक्ति के पास से भरी मात्रा में 2000 रूपए के नोट प्राप्त हुए है। जिसकी जांच करने पर यह पता चला कि यह पैसे किसी माओवादी संगठन के द्वारा बैंक खाते में जमा करने के लिए उसे दिए गए थे।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में 2000 के नोट लिए मोटर सायकल से कही जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम महेश बाड़से पिता भीमा उम्र 24 वर्ष निवासी मुरदण्डा कोमठगुड़ा थाना आवापल्ली का बताया। उस व्यक्ति के मोटरसायकल की टंकी कव्हर मे 01 सफेद रंग की पालीथिन से 2000-2000 मूल्य की 03 गड्डी व 10 नोट अलग से कुल 6,20,000/- रूपये, 30 नग व प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चे बरामद हुए।
इस मामले में संदेही महेश बाड़से से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं नेण्ड्रा आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुहरामी द्वारा महेश मुनगेल के साथ उसे 15 दिन पहले नेण्ड्रा बुलाया गया था । जहां उसे 2000-2000 रूपये मूल्य की एक बड़ी रकम दी गई। उसे पूरे पैसे को अगल- अलग लोगों के खाते में जमा करने को कहा गया। जमा करने के कुछ दिनों बाद पैसों को निकाल कर वापस कर देने को कहा गया । महेश मुनगेल 1,80,000/- रूपये 03 दिन पूर्व ICICI बैंक में जमा किये और 1,00,000/- रूपये अन्य कार्य में खर्च किये । इसके बाद बचे हुए शेष 6,20,000/- रूपये आज बैंक में जमा करने आवापल्ली आया एवं माओवादी पर्चा फोटोकापी कराकर हड़मा कुहरामी को दे दिया।
इस मामले में वैधानिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी महेश बाड़से को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 03 गड्डी प्रत्येक में 100 नोट व 10 नोट अलग से , जुमला 6,20,000/- रूपये, 30 नग माओवादी पर्चा, 02 नग बैंक पासबुक, 01 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, व 01 नग मोटरसायकल जप्त कर लिया गया है।