BHARATPUR. एमसीबी जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए गए गड्ढे में गिरने से 03 साल के मासूम की मौत हो गई है। घटना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके बाद पूरे क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित है।
मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर विकासखण्ड के जमथांन में नल जल योजना का कार्य किया चल रहा था। इस दौरान बनाये गए 05 फिट के गड्ढे में एक 03 साल का मासूम गिर गया। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने दौरान मासूम दम तोड़ दिया।
खुला हुआ था स्लैब, इसलिए गिरा बच्चा
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था और स्लैब खुला हुआ था। तभी स्लैब में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। जब तक परिजनों की नजर पड़ी तब तक मासूम को निकालने में देर हो गई। वहीं गांव के सरपंच का कहना है कि नल जल योजना में ठेकेदार के द्वारा जो जवाइन्टर लगाया गया था उसको ठेकेदार के द्वारा अच्छे से पैक नही किया गया था जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई।
सहायक अभियंता ने झाड़ अपना पल्ला
ठेकेदार की लापरवाही से हुई मासूम की मौत के बाद जब ने पीएचई विभाग के सहायक उप अभियंता ने कहा कि यह जो घटना घटी है बहुत ही दुखद है क्योंकि वाल चेम्बर में ढक्कन लगा था और आसपास के घरों में वही से पानी जाता है। उनके यहां दो कनेक्शन है उसमें पानी जा रहा था। उनको और पानी चाहिए था। वाल के चेंबर में डिस्टेबस किया गया और वाल से छेड़खानी की गई जिसके कारण यह घटना घटी है।