MAHASAMUND. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का कहर जारी है. ताजा मामला प्रदेश के महासमुंद जिले का है. यहां आज नेशनल हाइवे नंबर 53 पर तीन ट्रकों के बिच जबरदस्त टक्कर हुई जिसके बाद ही ट्रकों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत आग की चपेट में आने से हो गई है. मृतक चालक की पहचान सद्दाम अंसारी (38) के रूप में हुई है. वहीं दुसरा ट्रक चालक भी आग में बुरी तरह झुलस गया है उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आग लगते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने एक ट्रक से चालक का शव बरामद किया गया जो आग में बुरी तरह झुलस गया था. मामला सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत देवरी का हैं।
वहीं दुसरे ट्रक चालक को झुलसे हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ऑयल टैंक वाला था और टक्कर के बाद ऑयल गिरा जिसके चलते दोनों ट्रक में देखते ही देखते आग लग गई. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है की ट्रक में कितने लोग सवार थे.