DURG. दुर्ग में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें शाम पांच बजे तक करीब 22 सौ युवाओं का पंजीयन हो चुका था। इसमें से करीब एक हजार तीन सौ 54 लोग साक्षात्कार में सलेक्ट हो चुके थे। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप दुर्ग जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर दुर्ग स्थित BIT में सृजन रोजगार मेला-2023 का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय और कौशल विकास प्राधिकरण के कोऑर्डिनेशन से इस आयोजन के लिए अलग-अलग फील्ड के 11 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 10 नियोक्ता इस आयोजन में सम्मिलित हुए।
नियोक्ताओं द्वारा करीब 25 सौ पोस्ट के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित किए गए थे। जिला रोजगार अधिकारी राज कुर्रे ने कहा कि पिछले आयोजनों में अधिकतर युवाओं ने स्थानीय कंपनियों पर रूचि दिखाई थी। इस आयोजन में हमनें 25 सौ में से 17 सौ पोस्ट पर स्थानीय नियुक्तियां तय हो पाई। रोजगार मेले में 22 सौ ने पंजीयन किया। यहां एक हजार तीन सौ 54 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार तक पहुंच पाने में कामयाब रहे। शाम पांच बजे तक छह अभ्यर्थियों को नियोक्ताओं से ऑफरलेटर प्राप्त किया और दो सौ 54 अभ्यर्थियों को फाइनल स्क्रीनिंग के लिए सलेक्ट किया गया।
फाइनल स्क्रीनिंग के लिए सलेक्ट एक अभ्यर्थी ने कहा कि उन्हें जब रोजगार मेले की सूचना मिली तब वह काफी डरा हुआ था। आयोजन का प्रोसेस बहुत ही सुगम थी, जिससे उनका डर कम हुआ। एक और अभ्यर्थी ओजस्वी ने कहा कि पंजीयन के बाद सभी अभ्यर्थियों की रोज़गार कार्यकाल की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। उम्मीदवार को उनकी शैक्षणिक योग्यता और रुचि के अनुसार कंपनियों के पास भेजा गया। यहां सभी तरह की सहूलियत के लिए अलग काउंटर भी बनाए गए थे।
इस आयोजन में टर्की की इंट्रनेशनल कंपनी ने भी हिस्सा लिया। इस कंपनी ने एयरपोर्ट सर्विस कंपनी ने करीब पांच सौ पोस्ट के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित किए। कंपनी की प्रतिनिधि ने कहा कि प्रत्येक आमंत्रित पोस्ट के लिए उन्हें योग्य अभ्यर्थी मिल रहे है। प्रशासन की तरफ से काफी बेहतर मैनेजमेंट किया गया है। सभी कुछ सुव्यवस्थित होने से हम नियुक्ति प्रोसेस आसानी से कर पा रहे हैं। इस आयोजन में जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय दुर्ग के अफसर, कर्मचारी, कौशल विकास प्राधिकरण और BIT मैनेजमेंट का बड़ा योगदान रहा।