TIRANDAJ.COM. आज हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है। उस दौरान हम कई ऐसे फाइल को डाउनलोड कर लेते है जो काफी हैवी होते है, और ऐसा करते ही फ़ोन स्लो हो जाता है। या फिर सही से काम करना छोड़ देता है। ऐसे में कुछ खास टिप्स को फॉलो कर हम इससे छुटकारा पा सकते है।
समय-समय पर करें फोन को अपडेट
हम फ़ोन का इस्तेमाल तो करते है लेकिन कई बार हम फ़ोन को अपडेट करना भूल जाते है। ऐसे में जरुरी है की यूज़र्स समय समय पर फ़ोन को अपडेट करें। ताकि फोन फ़ास्ट तो हो ही जाए साथ ही लेटेस्ट पैच और बग को फिक्स कर ले।
प्री-इंस्टॉल ऐप को करें डिसेबल
हमारे स्मार्टफोन में कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स मौजूद होते हैं जिनका हम इस्तेमाल भी नहीं करते, ऐसे सभी ऐप्स को फोन से हटा दे। बता दें प्री-इंस्टॉल ऐप्स कम बजट वाले स्मार्टफोन में ज्यादा दी जाती है, जिसके कारण फोन की रैम जल्दी फुल हो जाती है।
सिस्टार्ट करें डिवाइस
कई बार हमारा फोन स्लो हो जाता है, तो बेहतर होता है कि हम फोन को स्विच ऑफ कर दोबार स्विच ऑन करें। आपके ऐसा करने से बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बंद हो जाते हैं और आपका फ़ोन पहले जैसा ही हो जाता है।