RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को एक बड़ी सुविधा दी गई हैं। व्यापम ने प्रवेश परीक्षा और भर्ती के लिए प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू कर दी हैं। इसके तहत अब अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए हर बार अलग-अलग व्यक्तिगत विवरण नहीं भरना होगा। अब तक अभ्यर्थियों को प्रत्येक भर्ती व परीक्षा पर हर बार व्यक्तिगत विवरण देना होता था जिसमें यदि कोई त्रुटि हो जाती थी तो फॉर्म रिजेक्ट हो जाते थे। इस पंजीकरण सुविधा से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली हैं।
अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा या भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करना होता हैं। यदि वे एक से ज्यादा आवेदन भी करते हैं तो भी उन्हें फिर से उस आवेदन में अपने माता-पिता के नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, पता समेत व्यक्तिगत विवरण देना होता हैं। इस प्रक्रिया में बहुत समय जाता हैं साथ ही फॉर्म में त्रुटि होने की सम्भावना भी बढ़ जाती हैं। कई बार इस वजह से अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते हैं और वे परीक्षा देने से वांछित रह जाते हैं। आने वाले समय में व्यापम द्वारा बहुत सी प्रवेश परीक्षा व भर्तियां निकाली जा रही हैं। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस सुविधा से बड़ी राहत मिलेगी।
क्या हैं प्रोफाइल पंजीकरण
व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आवेदन करने से पहले अब व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण सिर्फ एक बार होगा और इस प्रोफाइल लॉग-इन के बाद ही अभ्यर्थी व्यापम परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं।