BHILAI. छत्तीसगढ़ में जिस शराब घोटाले की ED जांच कर रही है। लगातार छापेमारी और पूछताछ की जा रही है। IAS, विधायक और व्यापारी फंदे में है। उसी शराब घोटाले में भिलाई के दो CA भी ED के लपेटे में आ सकते हैं। इन CA की फर्म ही शराब घोटाले में जिम्मेदार माने जा रहे एक IAS के पर्सनल और प्रोफेशनल खातों की देखरेख कर रही है। चर्चा है कि दोनों CA की फर्म ने रुपयों को रफा-दफा करने में अच्छी मेहनत की है।
छत्तीसगढ़ में पिछले काफी वक्त से ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम सक्रिय है। प्रदेश में कोयला और शराब घोटाले का आरोप ED लगा रही है। इन दोनों मामलों में प्रदेश के वरिष्ठ IAS से लेकर विधायक, व्यापारियों से पूछताछ जारी है। कुछ जेल में हैं और कुछ की संपत्ति को ED ने अटैच कर दिया है। ED का आरोप है कि प्रदेश में शराब के नाम पर दो से ढाई हजार करोड़ की हेराफेरी की गई। इस मामले में प्रदेश के कद्दावर नेताओं, अफसरों और व्यापारियों के नाम आ रहे हैं। बीते रोज ED ने इसे लेकर भिलाई में कुछ स्थानों पर छापे की कार्रवाई भी की है।
इन सब के बीच भिलाई के दो CA की भी चर्चा हो रही है। चर्चा है कि भिलाई के दो CA जिस फर्म को चलाते हैं, वह शराब घोटाले के आरोपियों के वित्तीय प्रबंधन का काम देखती है। इतना ही नहीं, शराब घोटाले में जिस IAS का नाम प्रमुखता से आ रहा है, उसके व्यक्तिगत लेन-देन की देखरेख भी इन्हीं दोनों CA के द्वारा किया जाता है। चर्चा है कि जल्दी ही इन दोनों CA को ED शिकंजे में ले सकती है। क्योंकि घोटाले के बारे में इनसे बेहतर जानकारी और कौन दे सकता है।