BASTAR . छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का कहर जारी है। गुरुवार को बालोद में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तो आज प्रदेश के कावडगांव में ट्रैक्टर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 03 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिले के भानपुरी सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफेर कर दिया गया हैं।
भानपुरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी लोग किसान सुकरू के परिवार के हैं। वह सभी खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, तभी अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य 03 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक बच्चों की उम्र 06 और 07 साल है।
बालोद सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत
बीते गुरुवार को बालोद में बुलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई थी, जिसमें 11 लोगों के मौत हो गई थी। इनमें 01 बच्ची, 05 महिला और 04 पुरुष की मौत हुई थी जबकि एक बच्ची घायल थी जिसका भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।