RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एक ठेकेदार ने आम चोरी के शक में अपने गुर्गों से छात्रों की पिटाई करवा दी। जानकारी के अनुसार ठेकेदार के इन आदमियों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों से मारपीट की गई है। हालांकि विवाद बढ़ने पर ठेकेदार ने छात्रों से माफी भी मांगी है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह छात्र की पिटाई की जा रही है।
दरअसल, राकेश सोनकर नामक व्यक्ति को कृषि विश्वविद्यालय का ठेका प्रदान किया गया है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि पहले तो बाइक पर सवार हो कर कुछ लोग अंदर आए। उसके पीछे से हाथ में डंडा लिए एक व्यक्ति अंदर आता दिखाई दे रहा है। एक स्टूडेंट ने अपनी बाइक रोकी तो, डंडा लेकर आया व्यक्ति उस स्टूडेंट से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने कुलपति कक्ष का घेराव किया, जिसके बाद जांच कमेटी बनाई गई। इसके बाद ठेकेदार ने छात्रों से माफी मांगी। बताया जा रहा है कि अंदरूनी तौर पर मामले को सुलझा लिया गया। वहीं पुलिस में कोई एफआईआरदर्ज नहीं कराई गई है।
ऐसे समझें पूरा विवाद
इस घटना के बाद छात्रों ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के मैंगो बाग (आम का बगीचा) में कुछ छात्र देर रात आम तोड़ने चले गए। इस दौरान बाग की रखवाली करने वाले ठेकेदार के लोगों ने देखा तो छात्रों को दौड़ा दिया। कई छात्र भाग गए, लेकिन एक छात्र भागकर कैम्पस में आ गया। इसके बाद रखवाली कर रहे लोगों ने छात्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी। इस मारपीट से छात्र सहम गया। वहीं, यूनिवर्सिटी का कहना है कि आम बगीचे को टेंडर के तहत दिया गया है, जिसके बाद ठेकेदार या उनके कर्मचारी इसकी देखभाल करते हैं। अगर कोई उनके आम की चोरी करता है तो उसकी सुरक्षा करना उनका फर्ज है। हालांकि यह मामला पूरी तरह से अब शांत हो गया है।