DURG. दुर्ग में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने एग्जाम से एक दिन पहले फांसी लगा ली। परिजनों को इस बारे में जब जानकारी दी गई तो उनका कि, उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र प्रभात कुमार निषाद बेमेतरा जिला बेरला का रहने वाला हैं। पिछले एक साल से दुर्ग में किराये के मकान में रहकर वह मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 07 मई यानी आज नीट की परीक्षा आयोजित होने जा रही हैं। प्रभात कुमार भी इस परीक्षा में शामिल होने वाला था लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले ही उसने अपने रूम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों से पूछताछ में यह बात आई सामने
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रूम की जांच की गई। इस दौरान वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला और न ही कोई और सबूत मिला हैं जिससे कुछ स्पष्ट हो सके। प्रभात के रूम से उसका फोन जब्त कर लिया गया हैं। परिजनों से पूछताछ करने पर उनका कहना हैं कि प्रभात एक होनहार बच्चा था वह पढाई में भी काफी तेज था। उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या हैं ऐसा कभी नहीं लगा फिर भी उसने खुदखुशी की यह हम मान ही नहीं सकते। नेवई थाना इंचार्ज ममता शर्मा ने बताया की छात्र प्रगति नगर ने रहता था। कल शाम लगभग 6.30 उन्हें इस विषय में जानकारी मिली। फ़िलहाल बेमेतरा से आये पिता, परिजनों और मृतक के दोस्तों से आगे पूछताछ जारी हैं।
मौत की खबर सुन पिता पहुचें भिलाई
प्रभात कुमार के पिता एक शिक्षक हैं। बेटे की खबर सुनते ही वे तुरंत भिलाई पहुंच गए। पिता ने बताया कि, प्रभात नीट एग्जाम की तैयारी को लेकर काफी सीरियस था। अच्छी पढाई के लिए वह भिलाई आना चाहता था और पिछले एक वर्ष से इसके लिए तैयारी कर रहा था। मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।