DURG. दुर्ग में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसी महीने होने वाली चैंपियनशिप में अलग-अलग वर्ग के प्लेयर्स भाग लेंगे। दुर्ग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के द्वारा रविवार 14 मई को एक दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल हॉल में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन से मान्यता प्रदान की गई है।
दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत और कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने चैंपियनशिप पर जानकारी देते हुए कहा है कि इस स्पर्धा में कोई भी उम्र के खिलाड़ी भाग लें सकते है। चैंपियनशिप में कुल 26 हजार रुपए नकद के साथ ही अलग-अलग वर्ग में 19 ट्रॉफी और स्पेशल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा में फर्स्ट प्राइज के तौर पर सात हजार रुपए नकद और विजेता ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही फर्स्ट रनरअप को पांच हजार रुपए नकद औकर ट्रॉफी भेंट की जाएगी। सेकंड रनरअप को तीन हजार रुपए और ट्रॉफी, फोर्थ प्लेस आने वाले प्लेयर को दो हजार और ट्रॉफी, फिफ्थ पोजिशन पर आने वाले प्लेयर को दो हजार रुपए 15 सौ रुपए और इसी तरह क्रमश: एक हजार रुपए, पांच सौ रुपए देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके साथ ही आयु वर्ग के हिसाब से भी प्राइज दिया जाएगा। अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही बेस्ट वेटरंस, बेस्ट दिव्यांग प्लेयर की भी ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को मेडल दिया जाएगा। चैंपियनशिप के मुख्य निर्णायक के तौर पर इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े उपस्थित रहेंगे। सहायक आर्बिटर के रूप में मिथिलेश बंजारे, हर्ष दर्पणा शर्मा, दिव्यांशु उपाध्याय, एसके.भगत मौजूद रहेंगे। वहीं आयोजकों ने कहा कि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्लेयर्स इस नंबर 7987130316, 6265079866 और 8982636269 पर कॉटेक्ट कर सकते है।