BHILAI. खिलाड़ियों की नर्सरी भिलाई में अब एक और सुविधा मिलने जा रही है। यह सुविधा तैराकी के खिलाड़ियों को ओलंपिक लेवल के स्वीमिंग पूल के रूप में जल्द मिलेगी। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की कोशिशों के चलते खुर्सीपार में यह स्वीमिंग पूल बनेगा। सेमी ओलंपिक लेवल का यह स्वीमिंग पूल लगभग वैसा ही होगा, जैसा ओलंपिक खेलों में तैराकों के लिए होता है। यह स्वीमिंग पूल बनाने में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऐसा एक स्वीमिंग पूल फिलहाल राजधानी रायपुर में है।
भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र ने स्वीमिंग पूल के लिए सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी। भिलाई नगर निगम प्रशासन स्वीमिंग पूल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया में जुट भी गया है। यह स्वीमिंग पूल नगर निगम जोन-4 दफ्तर के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में बनाया जाएगा। स्वीमिंग पूल बनाने पर करीब एक करोड़ 92 लाख से ज्यादा धनराशि खर्च होगी।
ऐसा होगा स्वीमिंग पूल
स्वीमिंग पूल की लंबाई करीब 64 मीटर, जबिक चौड़ाई 21 मीटर होगी। पूल का पानी साफ रहे, इसके लिए हाईटेक प्यूरीफायर मशीन लगाई जाएगी। मशीन ऐसी होगी जो मात्र 5 घंंटे में पूल के पानी को बदल या भर सके। पूल में एक साथ 10 तैराक उतर सकेंगे। ट्रेनिंग के लिए एक्सपर्ट भी रखे जाएंगे। स्वीमिंग पूल के बनने से यहां तैराकी प्रतियोगिताएं भी कराई जा सकेंगी। भिलाई नगर निगम के इस पहले स्वीमिंग पूल में खिलाड़ी तैराकी के अलावा डाइविंग और जंपिंग की भी ट्रेनिंग ले सकेंगे।
खिलाड़ियों बेहतर सुविधा मिलेगी तो प्रदर्शन भी बेहतर होगा
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जब भिलाई के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिलेगी तो उनके प्रदर्शन में भी बेहतरी आएगी। सेमी ओलंपिक लेवल के स्वीमिंग पूल के बनने से भिलाई के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक तैराकी के खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधा नहीं थी। इस प्रयास से खिलाड़ियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा।