MUMBAI. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है। मगर, इस फिल्म की चर्चा बीते कई दिनों से हो रही है। फिल्म को लेकर पहले विवाद भी हुआ था। मगर, अब जबकि इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो लोग रावण के किरदार में सैफ अली की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं।
आदिपुरुष का ट्रेलर देखने के बाद रावण और हनुमान की चर्चा सोशल मीडिया पर होनी शुरु हो गई है। वहीं, फैंस इसे ऐतिहासिक फिल्म बताते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो बाहुबली प्रभास को आदिपुरुष के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये मिले हैं।
फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपए है। लिहाजा, इसमें बेहतरीन वीएफएक्स और एक्टिंग का धमाल देखकर फैंस भी फिल्म देखने के लिए अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्रेलर को मजह 20 घंटे में 4.8 करोड़ लोग देख चुके हैं।
मगर, आदिपुरुष को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये कमाने होंगे। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कामयाबी इसके डिजिटल राइट्स की कीमत तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। हालांकि, अभी से फिल्म के भविष्य के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मगर, ट्रेलर देखकर इतना अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि कमाई का यह आंकड़ा पार करना मुश्किल भी नहीं होगा।
लंकेश के रोल में सैफ अली खान की एंट्री पर रोंगटे खड़े करने वाली है। ओम राउत द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई आदिपुरुष तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में राघव के रोल में प्रभास, जानकी के रोल में कृति सेनन, लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह और लंकेश के रोल में सैफ अली खान अपनी बेहतरीन अभिनय दिखाने वाले हैं। राघव के रोल में प्रभास के लिए हिंदी वर्जन में एक्टर शरद केल्कर ने आवाज दी है।