RAIPUR. हाल ही में जारी CGPSC के रिजल्ट पर कई तरह के सवाल और शंकाएं पैदा हो रही हैं। दरअसल मेरिट सूची में जिन लोगों के नाम हैं, वे रसूखदार परिवारों से हैं। कोई CGPSC के अफसर का दत्तक पुत्र है तो कोई आईएएस का बेटा-बेटी, एक बड़े व्यापारी के बेटा-बहू और कांग्रेस नेता के रिश्तेदार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अब इसे संयोग कहा जाए या साजिश यह जांच के बाद ही साफ हो सकता है।
वर्षों से तैयारी कर रहे युवाओं को CGPSC के रिजल्ट का काफी इंतजार था। लेकिन रिजल्ट ने कहीं न कहीं उन युवाओं को निराश किया है, जिन्होंने वर्षों से कड़ी मेहनत तो की, लेकिन उन्हें किसी रसूखदार के रिश्तेदार होने का सौभाग्य प्राप्त नहीं था। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि CGPSC की जो मेरिट लिस्ट निकली है उसमें आम युवक-युवतियां कहीं छिप सी गई हैं।
बता दें कि CGPSC की जो TOP-10 लिस्ट जारी हुई है। उसमें एक तो CGPSC अधिकारी का दत्तक पुत्र है। तो एक बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी हैं, वहीं राजयपाल के सचिव की बेटी टॉप-10 तो बेटा टॉप-15 में शामिल है। विधायक प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता के बेटे टॉप-15 में शामिल है। तो वहीं एक और बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी भी टॉप-15 में आई है और एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटी और दामाद दोनों ने टॉप-10 रैंक हासिल किया है।
CGPSC के मेरिट में इन रसूखदारों के बच्चों का नाम आना महज इत्तेफाक है या फिर इसके पीछे एक बहुत बड़ी गड़बड़ी है। ये एक आम युवा जो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था उसके लिए ये सवाल जीवन में बहुत बड़े प्रश्नचिन्ह की तरह सामने खड़ा है