TIRANDAJ.COM. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग ने 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए कुल 49 पदों पर भर्ती निकली हैं, जिसमें 2nd ANM, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर NMHP, ओ टी तकनीशियन, डेंटल असिस्टेंट, MO आयुष महिला, स्टाफ नर्स, डिस्ट्रिक्ट मेनेजर, फिजियोथेरेपिस्ट क्लिनिकल, डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट, अकाउंटेंट, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट IDSP, ब्लाक सुपरवाइजर, जूनियर सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट NCD, के एक -एक पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट, ANM, लैब असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट PADA, के दो -दो पदों पर बहरति निकली हैं। और STS, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट NHM के तीन-तीन पदों भर्ती निकाली गई हैं। इसके आलावा नर्सिंग ऑफिसर के कुल 21 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 12 वीं सम्बंधित विषय में डिग्री और डिप्लोमा की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूतम 18 वर्ष होनी चाहिए वहीं अधिकत आयु सिमा 70 वर्ष तय की गई हैं।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 10वीं /12वीं की अंकसूची, उच्च योग्यता स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, डिग्री प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि लाना होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन सत्यापन / साक्षात्कार /मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 से 62,000 रुपए तक की सेलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजो के साथ भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय के निर्धारित पते पर 31 मई 2023 तक भेजना होगा, जिसमें आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति लगाना अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.gaurella-pendra-marwahi.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर में जाकर भर्ती प्रिक्रिया संबंधी जानकारी ले सकते हैं।