DURG. छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा बीते साल की तरह इस साल भी रामायण मंडली का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी। छत्तीसगढ़ के रामायण मंडलियों को प्रेरित करने रामायण मंडली स्पर्धा का आयोजन तीन लेवल पर आयोजित किया जाएगा। पहले लेवल पर ब्लॉक स्तर पर स्पर्धा होगी। यहां की श्रेष्ठ मंडलियां दूसरे लेवल पर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दमखम दिखाएंगे। वहीं तीसरे व अंतिम लेवल पर राज्य स्तर पर स्पर्धा होगी, जहां मंडलियों द्वारा ब्लॉक और फिर जिला स्तर पर चुनी गई श्रेष्ठ मंडलियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
राज्य स्तर पर रामायण मंडली स्पर्धा का आयोजन आगामी 27 से 29 मई तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा। स्टेट लेवल के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पोजिशन पाने वाली मंडलियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फर्स्ट पोजिशन पर रहने वाली टीमों को पांच लाख रुपए, सेकंड पोजिशन पाने वाली मंडली को तीन लाख रुपए और थर्ड पोजिश पर रहने वाली मंडली को दो लाख रुपए की राशि भेंट की जाएगी।
दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने इस संबंध में अफसरों की निर्देशित किए। उन्होंने सभी तैयारियां पूरी करने के लिए अफसरों को निर्देश दिया है। दुर्ग जिले में पहले चरण में ब्लॉक लेवल पर 18 मई तक स्पर्धा आयोजित की जानी है। दूसरे लेवल पर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर 20 मई तक प्रतियोगिताएं आयोजित कर जिला स्तरीय विजेता मंडली को चुना जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन के संबंधित में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।