RAIPUR. आपने अब तक शादियों में हुल्लड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करते तो बहुत सुना और देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी पुलिस वाले को शादी में बैंड-बाजा बजाते देखा है. अब तक अगर नही देखा है तो आने वाले दिनों में जरुर देख लेंगे. क्योंकि रायपुर पुलिस ने ये जिम्मेदारी अपने सिर पर उठा ली है. अब शादियों में रायपुर पुलिस की 20 सदस्यीय टीम बैंड-बाजा बजाएगी.
इतनी होगी फीस
यदि आप भी अपने घर की शादी में रायपुर पुलिस को बैंड-बाजा बजाने के लिए बुलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मात्र 5000 रुपये की धनराशि खर्च करनी होगी. बता दें इस दौरान सड़कों पर बैंड-बाजा बजाना प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही रायपुर पुलिस की टीम में एक जगह खड़े होकर की बैंड-बाजा बजाएगी.
चार कार्यक्रमों में दे चुके प्रस्तुति
पुलिस पार्टी ने प्रैक्टिस पूरी कर ली है, अब तक इन्होने चार शादियों में अपनी प्रस्तुति भी दे दी है. साथ ही ये पुलिस की बैंड-बाजा टीम अब शादियों में धमाल मचाने को बिलकुल तैयार है.
सड़क पर चलते हुए नहीं देंगे प्रस्तुति
RI वैभव मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जो टीम बैंड बाजा बजाने शादियों में जाएगी. वो 5000रुपये की फीस में मात्र एक घंटे की ही प्रस्तुति देगी. साथ ही सड़कों पर चलते हुए नहीं बल्कि एक जगह खड़े होकर प्रस्तुति देगी. इसके नियम व शर्तें भी रखी गई है यदि शादी वाले दिन राजभवन में कोई कार्यक्रम होता है या परेड होता है तो शादी के कार्यक्रम में न जाकर पुलिस की बैंड पार्टी राजभवन में जाकर कार्यक्रम करेगी.