RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब शासकीय नौकरी में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई भर्तियों के लिए विज्ञापन और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद नियुक्ति आदेश जारी होने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वहीं उत्साहित जूनियर इंजीनियरों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंता और ऊर्जा विभाग में 307 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा राज्य शासन का यह प्रयास हैं कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर तेजी से भर्तियां होंगी इसके साथ ही युवाओं को शासकीय सेवा में काम करने का अवसर मिलेगा। कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरियों में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया हैं। शासकीय विभाग नई भर्ती के लिए लगातार विज्ञापन जारी कर रहे हैं, जहां प्रक्रिया पूरी हो गई, वहां नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आज निवास कार्यालय से आभार कार्यक्रम को संबोधित किया। लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति आदेश जारी होने से जल संसाधन विभाग के चयिनत उम्मीद वार उत्साहित हैं। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था । गौरतलब है कि ,सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग ने चयनित उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश तत्काल जारी किये। ऊर्जा विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटरों के डाक्यूमेंट का सत्यापन का कार्य किया जा रहा हैं और जल्द इनकी भी नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंद कुमार साय, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, जल संसाधन विभाग के सचिव अनबलगन पी. भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चयनित सभी इंजीनियरों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, अब हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता के सपनों को साकार करना हैं और अब आप पर बड़ी जिम्मेदारी हैं। साढ़े चार वर्षाें में बिजली की डिमांड 4100 मेगा वॉट से बढ़कर 5300 मेगा वॉट हो गई हैं। चयनित जूनियर इंजीनियरों पर गुणवत्तापूर्ण बिजली की लगातार आपूर्ति बनाए रखने, गुणवत्ता के साथ बिजली अधोसंरचना के विस्तार की भी अधिक जिम्मेदारी होगी। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को खेतों तक पानी पहुंचाने के साथ उद्योगों को पानी की आपूर्ति तथा पेयजल व्यवस्था का भी ध्यान रखने की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी में जूनियर इंजीनियर समीक्षा सोनी, जल संसाधन विभाग के उप अभियंता आयुष सिंह और प्रेरणा तिवारी सहित नवनियुक्त इंजीनियरों ने शासकीय सेवा का अवसर मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया हैं।