SURAJPUR. सूरजपुर में जमीन के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू हो गई। सिपाहियों ने महिलाओं से बदसलूकी की। उनके बाल खींचकर जमीन पर गिराया और लात मारी। मामला तीन दिन पुराना है। तीन दिन तक सब चुप्पी साथे रहे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के इस व्यवहार से विभाग के छीछालेदर शुरू हो गई। अब SP कह रहे हैं कि मामले की जांच करा रहे हैं।
सूरजपुर जिले के तरसीवां गांव में जमीन को लेकर कुछ लोगों में विवाद है। आरोप है कि कुछ लोग गोठान की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। जो लोग जमीन पर काबिज थे, वे सूरजपूर से बाहर के बताए जा रहे हैं। इसलिए कब्जेदारों और ग्रामीणों में विवाद था। इसी कब्जे को हटाने के लिए तीन दिन पहले पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने कब्जा हटा दिया। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर विवाद भी हुआ। इसके बाद जब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वापस जाने लगे तो किसी ने टीम पर पत्थर फेंक दिया। फिर क्या था, पुलिस आपा खो बैठी।
सिपाहियों ने विरोध कर रही महिलाओं को जमकर पीटा। महिला पुलिस ने भी महिलाओं को कूटा। इसी बीच एक सिपाही कुछ ज्यादा ही तैश में दिखा। उसने एक महिला के बाल पकड़कर पहले उसे जमीन पर पटका। इसके बाद उसे लात भी मारी। पुलिस की गुंडागर्दी का यह सारा घटनाक्रम वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसपी ने कहा कि जांच करा रहे हैं
इस मामले में जब tirandaj ने एसपी रामकृष्ण साहू ने बात की तो उन्होंने बताया कि मामले कुछ रोज पुराना है। इसकी जांच कराई जा रही है। जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– @bhupeshbaghel जी!
अगर ये पुलिस है तो गुंडे कैसे होते होंगे❓– "राजकुमारी के लिए गुलाब के फूल, और छत्तीसगढ़ की बेटियों को लात घूंसे"❓
– "गढ़ा गिस नवा छत्तीसगढ़" ❓
ये कांग्रेस सरकार ने मातृशक्ति पर नहीं, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता पर चोट पहुंचाई है। pic.twitter.com/Y5ehkN762w
— Arun Sao (@ArunSao3) May 26, 2023