BHILAI. छत्तीसगढ़ में ED लगातार कार्रवाई कर रही है. एक के बाद एक घोटाले का ED द्वारा खुलासा किया जा रहा है. हाल ही में हुए शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर का नाम सामने आने के बाद ED ने अनवर को हिरासत में ले लिया है. अनवर से की गई पूछताछ के बाद एक के बाद एक इस मामले में ED ने गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी. जिसमें से एक नाम भिलाई निवासी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू ढिल्लन का है.
बता दें हाल ही में पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी की गई और इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने ED को 5 दिन की रिमांड सौंप दी थी. ताकि शराब घोटाले के मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके. इसके बाद आज ED ने प्रेस रिलीज़ करके जानकारी दी है कि पप्पू ढिल्लन की 28 करोड़ रुपये की चल संपत्ति को सीज कर दिया गया है. इसमें से 27.5 करोड़ रुपये की उसके द्वारा की गई एफडी और 52 लाख रुपये नगद शामिल हैं.
साथ ही ED ने ये भी बताया है कि पप्पू ढिल्लन शराब घोटाले से अवैध कमाई का प्रमुख लाभार्थी था. जो अलग-अलग तरीके से गलत काम करके शराब के इतने बड़े घोटाले को अंजाम दे रहा था. इसके अलावा ED ने नितेश पुरोहित को भी गिरफ्तार किया था. कोर्ट द्वारा नितेश को 5 दिन के लिए ED के हिरासत में भेज दिया गया है. नितेश पुरोहित से ED की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो अनवर ढेबर का काफी करीबी था, और पैसे को एक जगह से दुसरे जगह ले जाने में उसकी प्रमुख भूमिका होती थी.