TIRANDAJ DESK. छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वनरक्षक के 291 पदों पर भर्ती निकाली हैं जिसमें 10वीं 12वीं पास होनहार छात्रों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इक्छुक कैंडिडेटस छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग के ऑफिशल वेबसाइट www.cgforest.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा कुल 291 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भरे हुए फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स को भेजने की अंतिम तारीख 27 मई 2023 तय की गई हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार साइट पर बताई गई योग्यता, चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी और अन्य विवरण जरूर पढ़ लें।
इन जगहों में होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा जारी की गई सूचना में 291 पद निर्धारित हैं। इनमें से दुर्ग के लिए 76 पद, बस्तर के लिए 35 पद, मनेंद्रगढ़ के लिए 50 पद और महासमुंद के लिए 35 पद, कांकेर के लिए 35 पद वहीं बिलासपुर के लिए 60 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा जारी सूचना में उमीदवारों को 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य हैं, साथ ही उनकी आयु सीमा न्यूनतम 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों में OBC के लिए 350, SC/ST को 250, जनरल के लिए 320 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
सैलरी
परीक्षा में चयनित होने पर प्रतिमाह 5200 से 20200 रूपये तथा ग्रेड पे के आधार पर 1900 रूपये तक की सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पदों के लिए सबसे पहले Physical Test लिया जायेगा जिसमें महिला की ऊंचाई 150 सें.मी वहीं पुरुष के लिए 163 सें.मी ऊंचाई निर्धारित की गई हैं। साथ ही सीने की चौड़ाई 79 से 84 सें.मी तक होनी चाहिए। वनरक्षक के लिए पैदल चाल में पुरुष को 04 घंटे में 25 किलोमीटर चलना हैं, वहीं महिला को 03 घंटे में 14
किलोमीटर चलना हैं। परीक्षा में चयन के लिए उम्मीदवारों को हिंदी भाषा में एग्जाम दिलाना होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता, हिंदी भाषा के कुल मिलकर 100 प्रश्न पूछे जायेगें।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग के ऑफिशल वेबसाइट www.cgforest.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।इसके बाद इसमें आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।