TIRANDAJ.COM . 07 मई को नीट 2023 परीक्षा आयोजित होने जा रही हैं। जिसमें देशभर से 17 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्री-मेडिकल एग्जाम के जरिये बहुत से लोग डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। यह परीक्षा हर साल मई-जून में आयोजित की जाती हैं जिसमें अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर देश के टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलता हैं। यह परीक्षा कल, यानी 07 मई को दोपहर दो बजे से 5.30 बजे तक चलेगी जिसमें 200 प्रश्न दिए जाएंगे। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक हैं। इसके साथ ही कई ऐसे डाक्यूमेंट्स हैं जिन्हें परीक्षार्थियों को अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा सेंटर में साथ ले जाये ये जरुरी डाक्यूमेंट्स-
-एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो
-पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
-एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोडेड प्रोफॉर्म पर सफ़ेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट-कार्ड (4”X6”) साइज फोटो
ये चीजें न ले जाये अपने साथ-
NTA के द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर ब्रेसलेट, अंगूठी, नोज पिन, इयररिंग्स, नैकलेस, हेयर बैंड, या किसी भी प्रकार की ज्वेलरी पहन कर आना मना हैं। इसके साथ ही बड़े बटन या शर्ट के साथ ही बंद जूतों को भी न पहन कर आने की सलाह दी गई हैं। परीक्षा के दौरान कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ नहीं ले जाया जाएगा। वॉलेट, पर्स, एक्स्ट्रा कागज या हैंड रिटन नोट भी परीक्षा में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
परीक्षार्थियों को इन बातों को ध्यान में रखना होगा। इनमें से कुछ भी यदि वे अपने साथ ले भी जाते हैं तो एग्जाम हाल के बाहर ही उसे रखा दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदार परीक्षार्थी स्वयं होंगे। परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी के पास से यह चीजें पाए जाने पर कानूनी कार्यवाई भी हो सकती हैं।