DURG. दुर्ग में घर पाने का लोगों का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इसके तहत पीएम आवास योजना के घटक ‘मोर मकान मोर आस’ योजना के अंतर्गत पात्र और अपात्र लोगों की लिस्ट का दावा और आपत्ति के लिए शुरुआती प्रकाशन कर दिया गया है। दावा और आपत्ति के लिए बीते दिनों तक की तिथि निर्धारित की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि तय डेट से 15 दिन बाद यानी मई महीने के दूसरे हफ्ते के बाद दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत ‘मोर मकान मोर आस’ योजना के पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए दावा और आपत्ति आमंत्रित किया जा रहा है। ‘मोर मकान मोर आस’ योजना के तहत नगर निकाय दुर्ग क्षेत्र में रेंट पर रहने वालों से बीते 26 अप्रैल 2023 तक प्राप्त आवेदनों और कागजात के आधार पर सूची को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अफसरों की मानें तो बीते हफ्ते तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। इस सूची का नगर निगम दुर्ग की वेबसाइट www.municipalcoporationdurg.in पर अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा इस सूची को नगर पालिका निगम दुर्ग के मुख्य कार्यालय के साथ ही दुर्ग स्थित डाटा सेंटर स्थित PM आवास योजना शाखा में टंगा दिया गया है। दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आवेदन करने वालों से आग्रह करते हुए कहा कि तय वक्त पर लिखित रूप में दावा-आपत्ति किया जा सकता है। साथ उन्होंने कहा कि निर्धारित वक्त के बाद किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अफसरों बताया कि कहा कि जिन आवेदनकर्ताओं ने फॉर्चून हाइट्स के लिए आवेदन करा है उन्हें जानकारी दी जा रही है कि वे फॉर्चून हाइट्स में सभी आवास मिल गया है। इसके चलते वहां किसी भी स्कीम के तहत बिल्डिंग का चयन कर सकते है। अफसरों ने कहा कि जिन्हें लॉटरी के द्वारा आवास आबंटन किया जा चुका है, लेकिन वे आबंटन पत्र प्राप्त नहीं किया है ऐसे पात्र हितग्राही परिवारों से मेयर धीरज बाकलीवाल ने आग्रह किया कि अपना आबंटन पत्र दुर्ग के सेंट्रल लाइब्रेरी, डाटा सेंटर, PM आवास योजना (शहरी) से प्राप्त कर सकते है।