RAIPUR. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेशियल, स्क्रबिंग और मसाज कर ली। मगर, गर्दन, पीठ और कोहनी का कालापन दूर ही नहीं हो रहा है। लाख कोशिश कर लो, फिर भी वह अलग से ही काली-काली दिखती है। इसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है। कुछ मामलों में यह हार्मोन्स की वजह से होता है।
मगर, कई मामलों में ऐसा सनबर्न, किसी तरह का इंफेक्शन और हाइजीन की कमी आदि के कारण होता है। यदि आपकी गर्दन, पीठ या कोहनी पर भी हाइपर पिग्मेंटेशन की वजह से कालापन आ गया है, तो इसे आसानी से घर में ही कुछ नुस्खों को आजमाकर दूर किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद कर सकता है। ये स्किन को हाइड्रेटेड और पोषित भी करता है। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। आपको गमले से एक ताजा एलोवेरा का पत्ता तोड़ना है। इसके बाद उसका जेल निकाकर प्रभावित जगह पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद ऐलेवोरा को वैसे ही करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों में कालापन दूर होनो लगेगा।
सेब का सिरका
सेब का सिरका स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। इसमें मौजूद मैलिक एसिड और डेड स्किन सेल्स को भी हटा देता है, जिसकी वजह से त्वचा में काफी निखार आता है। दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और चार बड़े चम्मच पानी लेकर मिलाएं. एक कॉटन बॉल लें, इसे घोल में डुबोएं और इसे प्रभावित त्वचा पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। इसका असर तुरंत दिखने लगेगा।
आलू का रस
आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को काफी हद तक हल्का करते हैं। आपकी त्वचा की रंगत को भी समान बनाते हैं। सबसे पहले आपको एक छोटे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और कॉटन बॉल से इसे प्रभावित जगहों पर लगाएं। इसे पूरी तरह से सूखने के बाद पानी से धो लें।