NARAYANPUR. पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले से एक कुख्यात नक्सली कमांडर राजूराम मण्डावी ने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। इससे पहले गरियाबंद में नक्सली डिप्टी कमांडर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
नारायणपुर जिले में 5 लाख के इनामी कुतुल एलओएस कमांडर मनोज मण्डावी उर्फ मोटूराम मण्डावी ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मासमर्पित नक्सली बीते 14 वर्षों से कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय रूप से नक्सल संगठन में कार्य कर रहा था। वहीं कई बड़ी घटनाओं में यह संलिप्त रहा है। पुलिस के मुताबिक लगातार पुलिस के द्वारा नक्सल संगठन पर चल रहे दबाव व नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर कुतुल एलओएस के कमांडर मनोज मंडावी उर्फ मोटूराम मंडावी ने आज पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटूराम मंडावी बीते 14 साल से कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय होकर कार्य कर रहा था। वहीं बीते कुछ वर्षों से कुतुल एल ओ एस कमांडर के रूप में इलाके में छोटी बड़ी वारदातों में संलिप्त रहा है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर खोखली नक्सल विचारधारा से परेशान होकर इसने आज आत्मसमर्पण किया है। वहीं आत्मसमर्पित नक्सली के निशानदेही पर पुलिस को बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई हैं। जिस पर पुलिस काम कर रही है।
इस आत्मसमर्पित नक्सली पर ₹5 लाख का इनाम पूर्व में घोषित था। आत्मसमर्पण करने के पश्चात मोटूराम मंडावी को प्रोत्साहन राशि दी गई और शासन द्वारा लागू किए गए पुनर्वास नीति के तहत इसे लाभ दिलाया जाएग। पुष्कर शर्मा ने नक्सलियों से विनती की है कि वह भी नक्सल विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर कार्य करें आत्मसमर्पण करें।
इधर गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ की एसपी ने पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि सुबह 9:20 पर आज कलाझर पहाड़ियों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उदंती LOS का डिप्टी कमांडर मारा गया है। मृतक नक्सली का नाम नंदलाल उर्फ अमलू नेताम है। दोनों ओर से 30 मिनट तक फायरिंग हुई थी। CRPF कोबरा बटालियन तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मृत नक्सली शव को गरियाबंद लाया गया है।