BIJAPUR. नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे है। इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था उस दौरान नक्सलियों पहले उसका अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। वहीं हत्या करने के बाद युवक के शव को खेत में छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तर्रेम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब 08 से 10 बजे की बताई जा रही है। जहां युवक जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान नक्सलियों ने युवक का अपहरण किया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को खेत में फेक दिया। मृतक युवक की पहचान तुर्रेनार निवासी अवलम हड़मा (28) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बीजापुर ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सोमवार को तर्रेम थाना क्षेत्र के तुर्रेनार निवासी अवलम हड़मा (28) जंगल में लकड़ी बीनने गया था। जंगल से ही नक्सलियों ने अवलम का अपहरण कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव के नजदीक और थाने से 01 किलोमीटर दूर खेत में शव को फेंक दिया।
बता दें बीते बुधवार को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। यहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी समेत एक वाहन चालक शहीद हो गए।