DANTEWADA. धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। जिले के बारसूर समिति के कोशलनसर तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने आगजनी की है। इंद्रावती नदी के पार नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की है। इसमें 173 बोरा तेंदूपत्ता जला दिए जाने की बात सामने आई है। कोशलनार फड़ में 324 बोरा तेंदूपत्ता रखा हुआ था, जिसमें से 88 बोरा का परिवहन किया जा चुका था। इससे 53 बोरा तेंदूपत्ता फड़ जलने से बच गया है।
इस दौरान आगजनी स्थल पर मौके पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर भी फेंके थे, जिसे जब्त कर ली गई है। दरअसल, जनमिलिशिया दल को चंदा नहीं देने की वजह से नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बारसूर थाना प्रभारी राजेन्द्र पामभोई ने बताया कि आगजनी की वारदात हुई है। नक्सली पर्चे भी मौके पर मिले हैं। एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया आगजनी की खबर मिली है तस्दीक कर रहें हैं। इसके साथ ही फोर्स के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दंतेवाड़ा में पिछले हफ्ते तेंदूपत्ता फड़ में और ट्रक में आग लगी थी। लेकिन मौके पर कोई भी नक्सली बैनर पर्चा नहीं मिला था। ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की वजह से फड़ में आग लगने को लेकर संदेह किया जा रहा था।
गौरतलब है कि तेंदूपत्ता ठेकेदारों से नक्सली वसूली करते हैं, इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बार्डर पर नकुलनार समिति के ठेकेदार को तेलंगाना पुलिस ने जंगल मे नक्सलियों को पैसा देते जाते हुए गिफ्तार भी किया था। पैसे के साथ साथ ठेकेदार के पास से दवाई व विस्फोटक भी बरामद हुआ था। तेलंगाना पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया था।