BHILAI. दुर्ग में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए अलग-अलग फील्ड से जुडे हुए युवा प्रोसेस में जुट गए है। साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा जुटेंगे। दुर्ग में आने वाले चार मई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार के लिए दुर्ग के बीआईटी कॉलेज में बड़ी संख्या में युवा शामिल होने पहुंचेंगे। इसके लिए 55 सौ युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है।
जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत दुर्ग जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध करने के मकसद से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन चार मई को सुबह दस बजे से दुर्ग के B.I.T कॉलेज दुर्ग में किया जाएगा। इस मेगा प्लेसमेंट कैंप में दस नियोक्ताओं के द्वारा करीब 55 सौ खाली पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैंप का फायदा बेरोजगार युवा लें पाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने दुर्ग जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इसमें अधिक से अधिक अपने मौजूदगी दर्ज कराए और इस मेगा प्लेसमेंट का लाभ उठाए।
यहां मिलेगी नौकरी
प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें त कुल 55 सौ पदों के लिए नियुक्तियां होगी। इसमें अलग-अलग फील्ड सहित कई स्ट्रीम के युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही जॉब एरिया की बात करें तो दुर्ग, रायपुर, बेंग्लुरु (कर्नाटक) सहित कुछ कम्पनी द्वारा देश के अलग-अलग राज्य और कुछ फर्म द्वारा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में नियुक्तियां दी जाएगी।
आप कर सकते है अप्लाई
टेक्निकल से लेकर नॉन टेक्निकल और दोनों ही फील्ड में दायित्व निभाने के लिए कैंप में युवा शामिल हो सकते है। साथ ही अलग-अलग जॉब के लिए आठवीं पास से लेकर दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, MBA, ITI, प्रोफेशनल डिग्री, DCA, टैली, BSC, बी.फॉर्मा आदि डिग्री उत्तीर्ण युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।