BEMETARA. पिछले 8 अप्रैल को साजा ब्लॉक के ग्राम बिरनपुर में सामुदायिक हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के हत्या और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आज साहू समाज के जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई। इसमें जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी व जिले के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में साहू समाज के द्वारा भुनेश्वर साहू के हत्या को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ने समाज को अवगत कराया कि उनके पुत्र के हत्यारे अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने समाज के सामने गुहार लगाई है।
इसके साथ ही साहू समाज ने सामाजिक स्तर पर निर्णय लिया है कि जिले के सभी तहसील स्तर पर समाज के द्वारा तहसीलदारों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्या ने दोषियों की गिरफ्तारी और हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करेंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे। समाज ने बिरनपुर हिंसा मामले में पकड़े गए अन्य समाज के लोगों को खानापूर्ति करने के लिए गिरफ्तारी का आरोप लगाया है।
बता दें कि बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें युवा भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई वही विरोध में 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद रखा गया। इस दौरान दो लोगों की हत्या हुई जिसके पहचान रहीम और ईदुल ( पिता पुत्र ) के रूप में हुए जिसके बाद से मामला और बढ़ते गया। बिरनपुर हिंसा और आगजनी के मामले में कुल पुलिस ने 7 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अब तक 41 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वही भुनेश्वर साहू के हत्या के मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रहीम और ईदुल के हत्या के मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। अन्य लोगों को आगजनी और हिंसा को लेकर विस्तार किया गया है। वही के साहू समाज भवन में सर्व समाज की भी बैठक हुई। जिसमे भुनेश्वर के परिवार को सहयोग देने की बात हुई साथ ही भुनेश्वर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं ऐसा नहीं होने से सर्व समाज रोड की लड़ाई लड़ाने की बात कही।