DURG. दुर्ग के 14 स्थानों पर आकर्षक और सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इससे मझोले व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों और चौक-चौराहों के पास लग रहे अव्यवस्थित ठेले, खोमचे और दुकानों के लिए आर्कषक वेडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। इसके तहत सुंदर प्लेटफॉर्म लाइटिंग और पौधरोपण कर एक समरूपता के तहत गुमटियों को आकार दिया जा रहा है। इससे लोग आसानी से एक ही स्थान पर खरीददारी कर पाएंगे। पुराने और पहले से दुकान लगाने वाले संचालकों को वेडिंग जोन में व्यवसाय करने का अवसर दिया जाएगा। वेडिंग जोन बनने से मुख्य सड़कों के पास ट्रैफिक भी स्मूथ होने के बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के भय से मुक्ति मिलेगी। वर्तमान में वेडिंग जोन मानस भवन के पास और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के पास किया जा रहा है। इसके अलावा नाना नानी पार्क, चैपाटी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रायपुर नाका, बोरसी हाट बाजार, अग्रसेन चौक, शनिचरी बाजार, बघेरा, कातुलबोड़, महिला स्मृद्धि बाजार, धमधा नाका, राजेंद्र पार्क सहित 14 स्थानों में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मानस भवन के पास 25 गुमटियों के पास पेवर ब्लॉक, लाइटिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है।
दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने बताया कि वेडिंग जोन बनने से सुव्यवस्थित मार्केट की सौगात शहरवासियों को मिलेगी। वे यहां मानस भवन के पास गुमटी देखने पहुंचे और अफसरों से कहा कि यह मानस भवन में बन रहा बेहतरीन वेडिंग जोन कहलाएगा। साथ ही पेयजल एवं सुलभ शौचालय के लिए भी बंदोबस्त किया और ऐसा ही काम सभी वेडिंग जोन में किया जाए। लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था और आर्कषक रोपवे लाइट लगने से लोग आसानी से इन दुकानों में खरीददारी कर पाएंगे। निगम के अफसरों कहा कि मानस भवन में 25 गुमटियां जिसमें फल दुकान वालों को जिला चिकित्सालय में 10 रायपुर नाका में गैरेज वालों को 21, राजेंद्र पार्क में 18 व नाना-नानी पार्क में 50 फूड जोन स्थापति किया जाएगा। इस दौरान दुर्ग नगर निगम के राजस्व प्रभारी दीपक साहू, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रभारी जयश्री जोशी, राजेश शर्मा, जावेद अली व अन्य मौजूद रहे।