BHILAI. छत्तीसगढ़ में ED की लगातर कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों 2000 करोड़ के हुए शराब घोटाले का खुलासा करने के बाद ED ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को रिमाण्ड में लिया था. जो कि अब तक ED के हिरासत में है. उसके बाद से एक के बाद एक लोगों के घर छापे पड़ रहे थे. बताया जा रहा था कि अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम के खुलासे हो रहे थे.
इन्हीं लोगों में से एक नाम भिलाई निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन का भी था. ED ने पप्पू ढिल्लन को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है. शराब घोटाले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका था. पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी के रूप में सामने आ रही है. पप्पू ढिल्लन की कई बड़े नेताओं और कारोबारियों से पहचान की बात सामने आ रही है. हालाँकि कोर्ट में पेश करने के बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है.
अपडेट जारी है….