BHILAI. एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भिलाई के खुशाल पटेल ने भिलाई सहित छत्तीसगढ़ की ओर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। खुशाल पटेल ने रजत पदक जीत लिया है। एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन एक से छह मई को केरल राज्य के अलेप्पी में आयोजिय किया जा रहा है। इस पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशीप में छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित हुए खुशाल पटेल ने भारतीय टीम की ओर से जूनियर वर्ग में 59 वर्ग किलोग्राम वजन वर्ग समूह में स्कॉट मारते हुए दो सौ 2.5 किलोग्राम उठाया। बेच प्रेस में एक सौ 17.5 किलोग्राम उठाया। साथ ही डेड लिफ्ट में दो सौ बीस किलोग्राम उठाते हुए कुल पांच सौ 40 किलोग्राम वजन लिफ्ट कर देश के लिए रजत पदक अपने नाम किया।
खुशाल पटेल की इस जीत पर भारतीय पॉवर लिफ्टिंग महासंघ सहित छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ, दुर्ग जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) पॉवर लिफ्टिंग क्लब के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और निर्णायकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खुशाल ने छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिला और भारत का नाम रोशन किया हैं।
खुशाल पटेल द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल.चंदवानी, संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलसी सोनी, भारतीय टीम के प्रशिक्षक और महासचिव कृष्णा साहू, भारतीय टीम के प्रशिक्षक और खुशाल के पिता महेश पटेल सहित भिलाई स्टील प्लांट के अफसर, छत्तीसगढ़ खेल विभाग के ऑफिसर्स के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारी जी.सुरेश, एके.चौधरी, डॉ. सीएस.कुरूप, डॉ.हर्षवर्धन, मोहन कृष्णा, प्रदीप झा, त्रिलोक सिंह, नश्कर टंडन, संतोष देवांगन, बीएम.ठाकुर, राज शेखर राव, विग्नेश, सी.मोहन, जे.भुवनेश्वर राव, श्रीनू, आशीफ अली, संतोषी मांझी, राज वासनिक, मयंक सोनी, अमित बंछोर, सूरज राजपूत, विजय तातोड़े, राजेंद्र प्रसाद, नामदेव साहू, सुरेंद्र सूरी, दुर्योधन, श्याम कुमार, भागवत राव, ईश्वर अहीर, अंबर ठाकुर, प्रकाश राजपूत, शिवा, दिलीप पटेल, अभिषेक टंडन सहित खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों और निर्णायकों ने खुशी जाहिर की।