LORMI. लोरमी नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जेसीसीजे के इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में हितग्राही भी शामिल रहे। लोरमी नगर पंचायत में रहने वाले सभी 15 वार्डों के गरीब तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। आरोप है कि इसी योजना में अधिकारी और बिचौलिए जमकर पलीता लगा रहे हैं।
उनका कहना है कि कई हितग्राहियों को 3 साल से अपने पैसों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। तो कुछ खातों में पैसे नहीं आने से अधूरे घर में रहने को मजबूर हैं। आलम यह है कि सामने बरसात है और कई हितग्राही अपने मकान के छत की ढलाई भी पैसे नहीं मिलने के चलते नही करा पा रहे हैं। वहीं जेसीसीजे ने लोरमी नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर दलाली होने का आरोप लगाया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जेसीसीजे के लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में ये पूरा विरोध प्रदर्शन हुआ।
इसमें सभी वार्डों के पीड़ित हितग्राहियों ने पहले अपने अपने वार्डों से रैली निकालकर पुराना बस स्टैंड स्थित धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर नारेबाजी करने के बाद सभी रैली की शक्ल में लोरमी नगर पंचायत पहुंचकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान जेसीसीजे के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के पीड़ित हितग्राहियों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर अपना ज्ञापन सीएमओ की अनुपस्थिति में लोरमी तहसीलदार को सौंपा।