MUMBAI. भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर फिल्में बनाना बॉलीवुड का फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। ऐसी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं और इनके जरिये लोगों को अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर जवानों की जाबांजी के किस्से भी जानने को मिलते हैं।
मगर, कुछ ऐसे भी गुमनाम हीरो होते हैं, जिनकी जंग जीतने में अहम भूमिका होती है, लेकिन उनका नाम गुमनाम ही रहता है। अनुपम खेर और विद्युत जामवाल की नई फिल्म IB 71 ऐसे ही एक गुमनाम नायक की कहानी है। IB71 फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक ऐसे सीक्रेट मिशन की कहानी है, जिसके बारे में लोगों ने शायद ही सुना हो।
संकल्प रेड्डी ने किया है बेहतरीन डायरेक्शन
फिल्म में संकल्प रेड्डी ने बेहतरीन डायेरक्शन किया है और वह 70 के दशक को दिखाने में कामयाब भी रहे हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी फिल्में बनाना जोखिम और जिम्मेदारी भरा अहसास है। जब इस कहानी को विद्युत जामवाल उनके पास लेकर आए थे, तो यकीन ही नहीं हुआ कि इतिहास में ऐसा भी हुआ था। हालांकि, काफी रिसर्च के बाद इस फिल्म को हमने एक मिशन की तरह पूरा किया।
1971 के भारत-पाक युद्ध के प्लाट पर बनी है फिल्म
साल 1971 से अब तक इसे इतिहास के पन्ने में छिपाकर रखा गया था। मगर, इस फिल्म के माध्यम से भारतीय जवान और आईबी अफसरों की सूझबूझ की कहानी को सामने लाने का दावा किया गया है। 1971 में चीन के साथ पाकिस्तान मिलकर भारत पर हमला करने की प्लानिंग कर रहा था। उस स्थिति से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार नहीं था।
एयर स्पेस बंद करने के लिए जानिए क्या किया गया
लिहाजा, एक रास्ता था कि पाकिस्तान अपना एयर स्पेस बंद कर दे। मगर, आखिर ऐसा करने के लिए कोई ठोस वजह होनी चाहिए थी। ऐसे में एक भारतीय एजेंट ने पाकिस्तान को पटकनी देने के लिए एक प्लेन को हाईजैक करके पाकिस्तान ले जाने का प्लान बनाया।
इसके बाद क्या वह अपने मिशन में कामयाब हुआ। क्या पाकिस्तान को इस मिशन की भनक लगी। क्या इस प्लान ने भारत की जीत का रास्ता खोला, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।