RAIPUR. CGPSC द्वारा हॉस्टल वार्डन के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसका आवेदन आज से शुरू होना था, लेकिन लोग सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि ये भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा का छत्तीसगढ़ के युवा बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश का गठन हुआ है, तब से अब तक मात्र दो बार हॉस्टल वार्डन की भर्ती परीक्षा ली गई है. दोनों ही बार इस परीक्षा को व्यापम द्वारा कराया गया है. इस बार हॉस्टल वार्डन की होने वाली भर्ती परीक्षा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जा रहा था, लेकिन इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. CGPSC द्वरा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा स्थगित करने का कारण बताते हुए कहा गया है कि जल्द ही भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी जाएगी.
ये है कारण
CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत किये हैं. लेकिन 500 रिक्त हॉस्टल वार्डन के पदों भर्ती पहले की गणना अनुसार निकाली गई थी. नवीन छात्रावास बनने पर और भी हॉस्टल वार्डन के पद रिक्त हो जाएंगे. इसलिए नवीन छात्रावास में रिक्त हॉस्टल वार्डन के पदों की गणना करने के बाद पदों की संख्या को बढ़ाकर पुनः भर्ती निकाली जाएगी.